News Vox India

खमरिया बांध के लिए डीएम ने 51 हजार का दिया चेक

बरेली । जिलाधिकारी   मानवेंद्र सिंह ने आज अपने कार्यालय में तहसील बहेड़ी के ग्राम खमरिया में बांध के निर्माण कार्य हेतु 51000 रुपये का चेक किसानों को   प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि किसानों द्वारा श्रम दान कर तहसील बहेड़ी के ग्राम खमरिया में  29 नवम्बर को बांध के निर्माण कार्य हेतु जिलाधिकारी द्वारा अपनी ओर से 51,000 रूपए की धनराशि दिए जाने की घोषणा की गई थी। इसी क्रम में आज  जिलाधिकारी ने  किसानों को चेक के माध्यम से धनराशि प्रदान कर दी।

Advertisement

Leave a Comment