राजकुमार
बरेली | फतेहगंज पश्चिमी में एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार देर रात खनन कर रही जेसीबी को पकड़कर सीज कर दिया। पिछले काफी समय से फतेहगंज पश्चिमी के इलाके में खनन माफियाओं के द्वारा बगैर किसी भय के खनन किया जा रहा है। खनन माफिया बैगुल नदी से रेत और ठिरिया खेतल और टोल प्लाजा के आसपास अबैध रूप से बगैर किसी परमीशन के मिट्टी खोदकर ट्रैक्टर ट्रालियों से धड़ल्ले से खनन कर रहे है। शनिवार देर रात किसी ने एसडीएम को जेसीवी से मिट्टी खोदकर खनन करने की सूचना दी।जिस पर एसडीएम कमलेश कुमार सिंह ने फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी को जेसीबी पकड़ने के निर्देश दिए।थाना प्रभारी राहुल सिंह ने दरोगा को भेजकर जेसीबी पकड़वाकर थाना खड़ी करा ली।जबकि खनन माफिया सूचना लीक होने के कारण फरार हो गए।थाना प्रभारी ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जेसीबी खेत मे अकेली खड़ी थी। चालक और मालिक मौके पर नही थे। जेसीबी को सीज कर दिया गया है। वही खनन माफियाओं की तलाश की जा रही है।