News Vox India

कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में आये मोबाइल चोर , 13 ब्रांडिड फोन बरामद

बरेली | कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं को देखते हुए मंगलवार को एक  सधन चेकिंग अभियान चलाया | इस अभियान में पुलिस ने चार मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास लाखों रूपए की कीमत के ब्रांडिड मोबाइल बरामद किये | दरसल पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस्लामियां ग्राउंड के पास कुछ मोबाइल चोर सक्रिय है अगर पुलिस इस बात पर ध्यान दे तो मोबाइल चोर पुलिस की गिरफ्त में हो सकते है |
कोतवाली पुलिस ने सूचना को सही मानते हुए अपनी कार्रवाई शरू की तो पुलिस ने इस्लामिया इण्टर कालेज के ग्राउण्ड की पुरानी जर्जर बिल्डिंग के दक्षिणी साइड से चार मोबाइल चोर पकड़ लिए जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो चोरी किये हुए 13 ब्रांडिड कंपनियों के मोबाइल बरामद हुए | पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चोरों  में रजा पुत्र वसीम , मोहम्मद रजिब पुत्र मोहम्मद समीर निवासी जाफराबाद दिल्ली , मोहम्मद हामिद पुत्र जाहिद हुसैन , उस्मानपुर दिल्ली , शानू पुत्र इमामुद्दीन निवासी उधमसिंह , उत्तराखंड का रहने वाले है | उप निरीक्षक बिहारीपुर सनी चौधरी ने बताया कि पकडे गए मोबाइल चोर बेहद शातिर चोर है इनके पास चोरी के 13 मोबाइल फोन बरामद हुए है | पकड़े मोबाइल चोरों में तीन दिल्ली और एक उत्तराखंड का रहने वाला है |

Leave a Comment