कैप्टन वरुण के लिए दुआओं का दौर हुआ शुरू , साई नाथ मन्दिर में किया गया हवन

SHARE:

बरेली । तमिलनाडु के कुन्नूर के  हेलीकॉप्टर हादसे एकमात्र बचने वाले कैप्टन वरुण के लिए अब देशभर में दुआओं का दौर शुरू हो चुका  है । हर कोई एक तरफ जहां सीडीएस बिपिन रावत और उनके साथियों के लिए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है , वही भगवान से कैप्टन वरुण के लिए दुआ भी कर रहा है । बता दें कि तमिलनाडु में हुए हादसे में हेलीकॉप्टर में 14 लोग सवार थे जिसमें 13 लोग की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो जीवित हैं लेकिन मौजूदा हाल में वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। इस जंग में देश का हर देशवासी उनके लिए भगवान से दुआ कर रहा है। इसी क्रम में  बरेली के साईं मंदिर में आज भक्तों ने बाबा साईं नाथ से कैप्टन वरुण के लिए दुआ की,  साईनाथ महाराज कैप्टन वरुण को जल्द स्वस्थ करें साथ ही इस मौके पर कैप्टन वरुण के लिए हवन भी किया गया।  इस मौके पर साईं नाथ मंदिर के पुजारी पंडित सुशील पाठक ने बताया कि कैप्टन वरुण बहादुर है और भगवान साईं नाथ उन्हे जल्द स्वस्थ कर देंगे उन्होंने कहा कि आज उन्होंने और उनके साथ दर्जनों भक्तों ने हवन पूजन  कर साईनाथ से दुआ की कि वरुण जिंदगी और मौत की लड़ाई में जीत जाए और देश का जांबाज एक बार फिर देश की रक्षा करने में अपना फर्ज निभाए।

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!