News Vox India

कृषि बिल वापस होने को किसान नवनीत के पिता ने बताया देरी से उठाया फैसला

मुजस्सिम खान 

रामपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून को वापस लिए जाने की घोषणा के बाद किसानों में खुशी की लहर दौड़ चुकी है, किसानों द्वारा जगह-जगह मिठाइयां भी बटी हैं वही कुछ किसान अभी असहज स्थिति में हैं । ऐसा ही कुछ असहज स्थिति में रामपुर जनपद के किसान भी हैं यहां पर आंदोलन के दौरान मरे किसान नवनीत के माता-पिता ने पीएम मोदी द्वारा तीनों कानून रद्द करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खास यह पहले हो जाता | 

बता दे कि रामपुर के किसानों ने किसान सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों के विरोध में अपना अहम रोल अदा किया था इस आंदोलन के दौरान बिलासपुर तहसील अंतर्गत रहने वाले 2 किसानों की मौत भी हो चुकी है अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का बयान दिया गया है ऐसे में मृत किसान नवरीत के माता पिता ने इसे देर से उठाया गया कदम बताया है वही इस बयान पर भरोसा भी कम जताया है

शहीद किसान नवरीत के पिता  विक्रमजीत सिंह  ने बताया कि इसमें इतना टाइम बीतने के बाद उन्होंने यह कानून वापस लिए हैं यह उसी समय कर देते 2020 में कर देते, 2020 से लेकर आज तक नहीं कोई मीटिंग हुई ना कोई बातचीत हुई आपस में, कंडीशन तो सेम है दिसंबर 2020 से लेकर अभी तक कोई फर्क तो आया नहीं कोई चेंजेस तो आई नही हैं अगर यही चीज कुछ ही समय कर देते तो हमारा घर बरबाद नहीं होता और जो इतनी शहादत हुई है जो लोग वहां पर शहीद हुए हैं वह ना होते अब तो बस चुनाव की वजह से चुनाव को देखते हुए सिर्फ अपने चुनाव के फायदे के लिए यह सब किया है। जो शहीद हुए हैं उनको शहीद का दर्जा मिलना चाहिए मोदी जी को ऐलान करना चाहिए कि यह शहीद है उनको शहीद का दर्जा दिया जाए और एमएसपी की गारंटी दी जाए और जो अभी एमएसपी पर कुछ नहीं बोले हैं उस पर बोलना चाहिए बाकी और भी किसानों की समस्याएं हैं उन पर भी बात करनी चाहिए उनको।

शहीद किसान नवरीत की माता परमजीत कौर के मुताबिक मोदी जी ने जो आज कानून रद्द किए हैं यही कानून मोदी जी अगर पहले रद्द कर देते जो मेरा बेटा चला गया है कानून वापस ले लिए हैं लेकिन मेरा बेटा तो वापस नहीं आ पाएगा मेरा तो घर बर्बाद हो गया। हां इतना जरूर है कि मेरे को इतना गर्व है चलो मेरे बेटे ने कुर्बानी दी जनता के लिए, समाज के लिए।

Leave a Comment