बरेली | फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में रविवार से लगातार बारिश जारी है । जिसके चलते किसानों ने गजब की बेचैनी है | जानकारी के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी विकास खंड क्षेत्र के गांव अकसौरा के भगवान दास के छः बीधा धान की फसल खेत कटी पड़ी थी | रविवार को अचानक तेज हवाओं के साथ हुई तेज बारिश के चलते खेत में पानी भर जाने से पूरी तरह से धान की फसल बर्बाद हो गई।खेत में बैठे भगवान दास के सामने अपने परिवार को पालन पोषण और चलाने के लिए एक खेती का ही सहारा था।जो पूरी तरह बर्बाद हो गई। सरकार से बर्वाद हुई फसल के मुआवजा मिलने की आस लगाएं है। बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत थाना ग्रामीण क्षेत्र के गांव गुलड़िया मोहम्मदपुर में एक किसान की खेती बर्बाद हो गई है। जिसमें किसान ने कहा है। कि अगर सरकार द्वारा मुझे मुआवजा नहीं दिया जाए तो मैं अपने बच्चों का पालन पोषण कैसे करूंगा। क्योंकि मैंने 6 महीने से ही मेहनत की थी लेकिन बारिश ने मेरी सारी फसल चौपट कर दी है। किसान शरीफ अहमद पुत्र खलील अहमद ने बताया है। की 5 बीघा फसल बर्बाद हो गई है। जिसमें हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
किसानों को बारिश ने किया हलकान , किसानों को परिवार की सताने लगी चिंता
Advertisement