News Vox India

किशोरी को रास्ते में रोकर युवक ने की छेड़छाड़ ,पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की

फतेहगंज पश्चिमी। घर से बैंक जा रही किशोरी को रास्ते मे उसके आगे दूसरे समाज के युवक ने बाइक लगाकर रोककर उसके साथ छेड़छाड़ की। पीछे से आ रहे किशोरी के भाई के द्वारा विरोध करने पर युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। किशोरी के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

किशोरी के चाचा के द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन पहले इलाके के एक गाँब की किशोरी कस्बा में मौजूद एक बैंक से रुपये निकलने जा रही थी। सुवह करीब 10 बजे वह रास्ते मे पढ़ने वाले गाँब में पहुँची तो दूसरे समाज के  गाँब के एक युवक ने किशोरी के आगे बाइक लगाकर रोक लिया। जबरजस्ती उसे बाइक पर बैठाने लगा। उसी दौरान पीछे से किशोरी के भाई आ गया। उसने शोहदे को ललकारा तो वह उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। किशोरी के चाचा ने थाना जाकर शोहदे के खिलाफ तहरीर दी।जिसकी जांच में घटना सही पाए जाने पर दो दिन बाद  पुलिस ने शोहदे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने उसके घर दबिश दी लेकिन आरोपी फरार हो गया है।

Leave a Comment