उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में पुलिस कस्टडी में हुई युवक अल्ताफ की मौत को लेकर आम आदमी पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है इसी क्रम में जनपद रामपुर मैं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला की अगुवाई में दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है साथ ही राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी भेजा है|
Advertisement
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला की अगुवाई में कार्यकर्ता रामपुर के नैनीताल रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर जमा हुए जहां पर पिछले दिनों कासगंज में पुलिस कस्टडी में हुई युवक अल्ताफ की मौत के बाद घटना को खुदकुशी बताया गया जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और इस घटना से जुड़े पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराए जाने को लेकर एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से सूबे के राज्यपाल को भेजा है ।