फतेहगंज पश्चिमी। दवा लेने जा रहे दो दोस्तों की बाइक को कार ने जबरजस्त टक्कर मार दी।जिससे बाइक चला रहे अजय गंगवार की मौत हो गयी।जबकि उसका दोस्त संटू गिरी घायल हो गया।सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया। जबकि गाँब में शोक की लहर दौड़ गयी।स्थानीय थाना क्षेत्र के गाँब अगरास निवासी अजय गंगवार(25) और उनका दोस्त संटू गिरी रविवार को बाइक से जिला रामपुर के कैमरी दवा लेने जा रहे थे।करीब 12 बजे जब वह कैमरी के पास पहुँचे तब सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलोरो कार उनकी बाइक में जबरजस्त टक्कर मारकर भाग गयी।
हादसा में घायल अजय गंगवार और संटू गिरी को राहगीरो ने एक एम्बुलेंस से बरेली के निजी अस्पताल भेज दिया।जहाँ डॉक्टर ने अजय गंगवार को एम्बुलेंस में ही देखकर मृत घोषित कर दिया। जबकि उसका दोस्त संटू गिरी अस्पताल में भर्ती कर लिया। एम्बुलेंस ने अजय के शब को उसके गाँब अगरास भेज दिया।जिससे घर में कोहराम मच गया।अजय की शादी एक साल पहले ही हुई है।उसका कोई बच्चा नही है।वह गाँब के राजकीय इंटर कालेज के सामने चाय समोसे की दुकान चलाता था। उसका एक छोटा भाई विजय है।उसके पिता रुद्रपुर में मजदूरी करते है।