बरेली | भमोरा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गाडी के बोनट पर मिले हथियारों के संबंध में खुलासा कर दिया है | पुलिस ने इस घटना के संबंध में दो आरोपियों के पास कुल 12 अवैध तमंचों के साथ कई कारतूस और एक मोटर साइकिल को बरामद किया है | बताया जाता है कि 10 सितम्बर को पुलिस के पास एक मुखबिर से कॉल आई थी जिसमे बताया गया कि पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कैमुआ का सोनू शर्मा नामक व्यक्ति असलहों की तस्करी करता है और 09- सितम्बर की रात में ही अपनी इनोवा कार नं0 UP22Q9662 से भारी मात्रा में असलहे लेकर आया है जो उसके घर के पास खड़ी इनोवा गाड़ी में पड़ी हैं। प्राप्त सूचना पर पुलिस ने सोनू शर्मा की गाड़ी की बोनट से एक कट्टे में रखे 10 अवैध तमंचे किये थे ।
मोनू ने सोनू की सम्पत्ति पर कब्जा करने की नियत से रची थी साजिश
पुलिस को शक हुआ तो मामले की जाँच नए सिरे से शुरू की गई | इस दौरान पुलिस को पता चला कि सोनू शर्मा का घर व जमीन सम्बन्धी विवाद अपने भाई मोहनलाल शर्मा उर्फ मीनू से चल रहा है जो इसी विवाद के चलते घर छोड़कर अपनी ससुराल मीरगंज मे रहकर दुकान चलाता है और पहले भी मीनू लगभग दो माह पूर्व थाना क्षेत्र मीरगंज से गायब हो गया था और थाना मीरगंज पर गुमशुदगी दर्ज कराकर अपने भाई सोनू को फसाने का प्रयास कर चुका है, वही 9 सितंबर की मध्य रात्रि को मोहन लाल उर्फ मीनू शर्मा अपने रिश्तेदार ललित कुमार शर्मा उर्फ गुरू शर्मा जो कि एक शातिर अपराधी है, के साथ अपनी बाइक होन्डा शाइन से आकर सोनू की इनोवा गाडी मे कुछ रखते देखे गये थे।
मोनू ने सोनू को फंसाने के लिए बग्गा से ख़रीदे थे हथियार
पुलिस ने 15 सितम्बर की सुबह को मोहन लाल शर्मा उर्फ मीनू व ललित कुमार शर्मा उर्फ गुरू को 01 – 01 अवैध तमंचा , 02-02 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जब पुलिस ने दोनों से से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि मोनू अपने भाई सोनू शर्मा को फंसाकर जेल भिजवा कर उसकी प्रॉपर्टी को बेच देता | और बेची जाने वाली सम्पत्ति में से एक हिस्सा ललित कुमार शर्मा उर्फ गुरू को देता | ललित ने पुलिस को बताया कि पकड़े गए असलहें उसने दिलबाग सिंह सरदार उर्फ बग्गा से खरीदे थे जिसकी ऐवज मे मीनू शर्मा से 17 हजार रूपये भी लिये थे दिलबाग सिंह सरदार उर्फ बग्गा करीब 04 माह पूर्व असला फेक्ट्री समेत थाना भुता पुलिस द्वारा पकड़ा गया था अभी जेल मे है |
पुलिस ने साजिशकर्ताओं को भेजा जेल
एसपी रोहित सजवाण ने बताया कि 10 सितंबर को भमोरा पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि एक इनोबा कार पर रखे कट्टे में अवैध तमंचे हो सकते है | जब पुलिस ने छापा मारा तो मौके से एक कट्टे में 10 अवैध तमंचे मिले , और यह भी पता चला कि गाड़ी सोनू शर्मा की है | इस सम्बन्ध में पुलिस ने गाड़ी मालिक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था |पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की तो पुलिस को मामला साजिश से जुड़ा लगा |पुलिस ने मामले की और छानबीन शुरू की तो पता चला सोनू शर्मा के भाई मोनू शर्मा ने ललित की मदद से यह अवैध हथियार सोनू को फंसाने के लिए गाड़ी पर रखे है | ताकि सोनू शर्मा जेल चले जाये और उसकी सम्पत्ति पर उसका कब्ज़ा हो जाए | मोनू ने ललित की मदद से यह अवैध हथियार चार महीने पूर्व दिलबाग सिंह सरदार उर्फ बग्गा से खरीदे थे|पुलिस ने इस सम्बन्ध में दो मोनू शर्मा और ललित को गिरफ्तार किया है दोनों को जेल भेजा जा रहा है | मोनू ने ही अपने भाई को जेल भिजवाने की नियत से यह साजिश रची थी |