News Vox India

कांग्रेस की सरकार बनते ही देवस्थानम बोर्ड होगा भंग : पूर्व सीएम हरीश रावत

रुड़की | उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने  महंगाई भ्र्ष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर पदयात्रा निकाली| इस  मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया | रुड़की पहुंचे हरीश रावत ने भाजपा  की  केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर  निशाना साधा | हरीश रावत ने  कहा कि भाजपा की केंद्र ओर राज्यो की  सरकारो की जनविरोधों नीतियों के चलते महंगाई लगातार लोगो की कमर तोड़ने काम कर रही है|

Advertisement

भाजपा सरकारें  किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई – रावत ने कहा कि लोगों की जान पहले ही कोरोना ने खींच ली है। लोग अभी दर्द भूले भी भी नहीं है कि कोरोना की तीसरी लहर ने फिर दस्तक दे दी है|  वही  देवस्थानम बोर्ड को लेकर हरीश रावत ने कहा अगर हमारी सरकार आती है तो हम देवस्थानम बोर्ड को निश्चित रूप से भंग करेंगे और किसानों को गन्ने का उतना समर्थन मूल्य देंगे जिससे हमारे किसान की टूटती कमर में जान आ जाए साथ ही इकबालपुर शुगर मिल पर  पिछले वर्षो का बकाया गन्ना भुगतान भी दिलवाया जाएगा।

Leave a Comment