श्रीनगर। घाटी में आतंकवादियों की सक्रिता की खबरों के बीच गृह मंत्री अमित शाह आज तीनदिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे | अमित शाह ने वहां पहुंचने के तुरंत बाद पुलिस अधिकारी परवेज अहमद डार के परिवार से मुलाकात की, डार की जून में आतंकवादियों ने हत्या ड्यूटी के दौरान कर दी थी | उन्होंने परवेज डार की पत्नी फातिमा और परिवार के लोगो से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता और जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह भी थे।
वही गृह मंत्री की तरफ से टवीट भी किया गया जिसमे उन्होंने कहा, अधिकारी द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान पर पूरे देश को गर्व है।उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए जम्मू-कश्मीर के सपने को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है।गृहमंत्री ने यह भी बताया कि डार फातिमा को सरकारी नौकरी दी गई है। इसके बाद उन्होंने घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की और युवाओं से भी संवाद किया| अमित शाह ने अपने दौरे के बीच में कहा है कि कश्मीर में शांति की शुरुआत हुई है | कश्मीर के युवा आज विकास की बात कर रहे हैं. अब यहां से पत्थरबाज अदृश्य हो गए हैं | 5 अगस्त 2019 के बाद जम्मूकश्मीर में पारदर्शिता आई है. अब लोगों को रोजगार और शिक्षा मिल रही है | इस बदलाव की बयार को कोई रोक नहीं सकता है|
अमित शाह ने भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर की सबसे ज्यादा मदद की है |यहां 4 लाख लोगों को रोजगार देने की योजना है. आज सभी स्टेट से ज्यादा पैसा जम्मू-कश्मीर को दिया जा रहा है | 12 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट जम्मू-कश्मीर को दिया जा चुका है |