कमलेश शर्मा
यूपी के शाहजहांपुर मे एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहा मामूली कहा सुनी के चलते व्यापारी की बदमाशो ने गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी गई। और बदमाश फरार हो गये।मृतक व्यापारी कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का करीबी बताया जा रहा है वही गोली मारने वाला सपा नेता का पुत्र बताया जा रहा है करबाचौथ के एक दिन पहले हत्यारो ने एक सुहागन का उससे सुहाग छीन लिया उसकी सारी खुशिया छीन ली व्यापारी की मौत के बाद जहाँ परिवार मे कोहराम मचा हुआ है वही पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक घटना चौक कोतवाली के केरुगंज इलाके का है। जहाँ आज देरशाम सेनेटरी व्यापारी मनीष कपूर उर्फ टीटू की अज्ञात बदमाशों द्वारा होटल मे गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है केरूगंज के होटल मे अज्ञात लोगों से कुछ विवाद हुआ जिसमे बाद अज्ञात बदमाशों द्वारा व्यापारी को गोली मार दी गई आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान घायल व्यापारी मनीष कपूर और टीटू की मौत हो गई। बताया जा रहा है मृतक व्यापारी कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का करीबी है।
जिसके चलते हत्या के बाद जिले मे हड़कंप मचा हुआ है । फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा कर मामले को जाँच शुरू कर दी है। वही घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। करवा चौथ व्रत से एक दिन पहले व्यापारी की पत्नी का सुहाग उजड़ गया है।एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि घटना चौक कोतवाली के केरुगंज में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है | पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया | पुलिस मामले की जाँच कर रही है |