News Vox India

कक्षा 3 की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं एवं बाल अपराधों को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है बावजूद इसके इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं कुछ इसी तरह का एक मामला जनपद रामपुर में उस समय सामने आया जब एक शिक्षामित्र ने 3 साल की मासूम छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की है इस मामले में पीड़िता के परिजन की ओर से आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

 रामपुर के थाना बिलासपुर क्षेत्र के एक स्कूल में 3 वर्षीय मासूम पढ़ाई करती है यहीं पर तैनात एक शिक्षा मित्र द्वारा उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया है घटना के बाद परिजनों की ओर से आरोपी शिक्षामित्र के खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है वही इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षामित्र को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है ।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक वादी की तहरीर पर थाना बिलासपुर में 501 और छेड़छाड़ का मुकदमा कायम हुआ है जिसमें वादी द्वारा अवगत कराया गया है कि बच्ची कक्षा तीन की छात्रा है और उसी की ही स्कूल का शिक्षामित्र उसकी बच्ची के साथ अश्लील हरकत करता है मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है और जो शिक्षामित्र है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Comment