बरेली | सपा ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति से पद्मश्री वापस लेने की मांग की है | आज बड़ी संख्या में सपा लोहिया वाहिनी के नेता और कार्यकर्त्ता कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए और कंगना खिलाफ के नारेबाजी की और कंगना पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है । सपा लोहिया वाहिनी ने अपनी मांगो के समर्थन में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए बरेली प्रशासन को सौंपा |
लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष भुवनेश यादव ने बताया कि कंगना रनावत ने हमारे शहीदों का अपमान किया है , हमारे देश के शहीद भगत सिंह , चंद्रशेखर आजाद ,असफाक उल्लाह , सुभाषचंद्र बोस ने अपनी जान की कुर्वानी देकर देश को आजाद कराया | जिस पर कंगना ने बयान दिया की 1947 में मिली आजादी भीख में मिली आजादी है | जो देश की भावनाओं को ठेश पहुंचाने वाला है | इस बयान से पूरा देश आहत हुआ है | उनकी महामहिम राष्ट्रपति से मांग है जो उनके द्वारा कंगना को पदमश्री का सम्मान दिया गया है उसे वापस लिया जाए और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए |