कमलेश शर्मा
शाहजहांपुर जिले में जब सभी लोग अपने घरों में दीपावली का त्यौहार मना रहे थे ऐसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मायूस ना हो इसलिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दीपावली की रात पुलिस अधीक्षक व उनकी पत्नी ने पुलिस कर्मियों को मिठाई खिलाई और अपने परिवार की तरह उन्हें प्यार दिया।दीपावली के पर्व पर चौराहों तिराहों पर तथा गश्ती पुलिस को ड्यूटी के दौरान अपने परिवारों से दूर रहकर जनमानस की सुरक्षा में तैनात ऐसे पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने पुलिस कर्मियों को मिठाई खिलाई तथा उनकी धर्मपत्नी देवी आनंद ने महिला पुलिसकर्मियों को गले लगाकर उन्हें मिठाई प्रदान की है।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि हमने अपने घर में पूजा अर्चना करने के बाद सोचा कि हम अपने परिवार के साथ में हैं और हमारे पुलिसकर्मी परिवार से दूर रहकर ड्यूटी कर रहे हैं ऐसे में तत्काल वह अपनी पत्नी देवी आनंद को लेकर शहर में निकले तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई प्रदान की तथा परिवार की तरह उन्हें पूरी सहानुभूति भी दिखाई।पुलिस अधीक्षक की पत्नी देवी आनंद ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी शहर में ड्यूटी कर रही थी अपने परिवारों से दूर त्यौहार पर जब सब लोग दीपावली की खुशियां मना रहे थे ऐसे में मैंने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों को गले लगा कर उन्हें परिवार से दूर होने का गम भुलाने के लिए उन्हें प्यार किया तथा मिठाई खिलाकर उनसे कहा कि हम लोग भी आपके ही परिवार के सदस्य हैं।
उन्होंने कहा कि मैं सर्विस में तो नहीं हूं परंतु पुलिस लाइन में हमेशा महिला पुलिसकर्मियों के बीच जाकर उनकी समस्या सुनती हूं और परिवार की तरह उन को दूर करने का पूरा प्रयास करती हूं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने दीपावली के दिन 4 नवंबर को रात्रि के 2: बजे तक अपनी पत्नी के साथ पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी घूमे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दीपावली में मिठाई खिलाई है।