यूपी के बरेली में एक तरफ पुलिस तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है तो वही तस्कर भी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे है | बरेली एसटीएफ की स्थानीय इकाई ने एक करोड़ 10 लाख रूपए की स्मैक बरामद करने में सफलता मिली है | पुलिस ने इस सम्बन्ध दो तस्करों को गिरफ्तार किया है | एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार देररात यूसफ़ उर्फ हाजी पुत्र यूनस नि मोहल्ला शाहगढ़ थाना बहेड़ी जिला बरेली व उस्मान पुत्र नवी हुसेन नि मो अंसारी कस्वा फतेहगंज पस्चिमी जिला बरेली को यूनस के घर के पास मो शाहगढ़ से स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है | अभियुक्तों के पास से एक किलो एक सो अस्सी ग्राम स्मेक के साथ 7 लाख रूपए का कैश भी बरामद किया है | पकड़ी गई स्मैक की कीमत इन्टेरशनल बाजार में एक करोड़ 10 लाख रूपए के आसपास है |
अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बहेड़ी पर NDPS एक्ट के अभियोग पंजीकृत किया गया है | बता दे बरेली पुलिस ने बीडीए की मदद से फतेहगंज पश्चिमी , फतेहगंज पूर्वी , फरीदपुर में को सबक सिखाने के लिए ना केवल कार्रवाई की बल्कि उनके द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्ति पर बुल्डोजर चलाया और तस्करों के बैंक खातों को भी सीज कराया |