News Vox India

एसएसपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की समीक्षा बैठक , मौजूद रहे कई अधिकारी

बरेली | एसएसपी  रोहित सिंह सजवाण की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन बरेली स्थित सभागार कक्ष में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने  पुलिस लाइन स्थित चुनाव कार्यालय का निरीक्षण कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया गया, इस दौरान कार्यालय में अभिलेखों का अवलोकन किया गया, साथ ही डाटा का सही ढंग से फीडिंग कर उच्चाधिकारीगणों के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने के निर्देश दिए |  चुनाव सेल में नियुक्त पुलिसकर्मियों को ईमानदारी के साथ अपने दायित्व निभाने, पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करने के साथ ही अन्य जरूरी तैयारी पहले ही पूरा करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश भी दिए गये। बाद में एसएसपी ने  रिजर्व पुलिस लाईन स्थित परिवार परामर्श केन्द्र का निरीक्षण किया गया। वहां पर मौजूद वादी – प्रतिवादी से वार्ता कर उनकी समस्या को सुनकर निराकरण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Advertisement

वही आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर  रिजर्व पुलिस लाइन बरेली स्थित सभागार कक्ष में गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी। गोष्ठी के दौरान उपस्थित थाना प्रभारियों को चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों/गांवों को चिन्हित कर अपराधिक/शरारती तत्वों के विरूद्ध प्रभावी / निरोधात्मक कार्यवाही करने व सम्भ्रान्त व्यक्तियों/ग्रामवासियों के साथ मीटिंग कर समन्वय स्थापित कर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गये। समय-समय पर सम्पूर्ण जनपद में अधिक से • अधिक पुलिस बल के साथ निर्धारित स्थानों पर फ्लैग मार्च कर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया। गम्भीर अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध अधिक से अधिक गैंगेस्टर/गुण्डा एक्ट आदि की कार्यवाही कर प्रभावी  कार्यवाही करने व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। चुनाव के दौराने बाहर से • आने वाले अर्द्धसैनिक बल (सीपीएमएफ) / पुलिस बल के ठहरने के स्थानों को चिन्हित कर बुनियादी सुविधायें सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर बरेली, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली, पुलिस अधीक्षक यातायात बरेली, पुलिस उत्तर अधीक्षक अपराध बरेली, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment