बरेली। रुहेलखंड के प्रतिभाएं ना केवल अपने शहर में एक्टिंग के गुण सीख सखेंगे बल्कि अपने शहर का नाम एक्टिंग के बल पर दुनिया मे नाम चमका सकेंगे।
बरेली के रहने वाले एनएसडी के पूर्व स्टूडेंट दुर्वेश और आजम ने शहर में ऊर्जा एक्टिंग स्टूडियो की शुरुआत की है। इस स्टूडियो का आज विधिवत रूप से फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने उदघाटन किया। इस मौके पर राजपाल यादव ने दुवेश और आजम को शुभकामनाएं दी। राजपाल यादव ने कहा कि एनएसडी के दुवेश और आजम ने एक बीज बोया है। उनकी शुभकामनाएं आजम और दुर्वेश के साथ है। रुहेलखंड के कलाकारों के लिए ऊर्जा एक्टिंग स्टूडियो लाभदायक रहेगा यहां से लोग सीखकर दुनिया में अपने शहर प्रदेश देश का नाम ऊंचा कर सकेंगे।