पंकज गुप्ता
बदायूं : मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में मंत्री रह चुकी bjp नेता साध्वी उमा भारती ने उत्तर प्रदेश के आगामी चुनावों को लेकर सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से काँग्रेस खत्म हो चुकी है और इस चुनाव में सपा, बसपा की हालत भी काँग्रेस जैसी हो जाएगी। भाजपा अब देश भर में लम्बा शासन करेगी, भारत और भाजपा अब एक हो गए हैं। मुम्बई ड्रग्स मामले में ncb अधिकारी समीर बानखेड़े पर नवाब मलिक के आरोपों पर उन्होंने कहा कि पहले तो यह देखना चाहिए कि आरोप लगाने वाला कौन है और क्या वो खुद में पाक साफ है? नवाब मलिक का इतिहास उठाकर देख लीजिए।
नवाब मलिक महाराष्ट सरकार में मंत्री हैं और जिम्मेदार पद पर हैं, शरद पवार जी को चाहिए कि वो तुरन्त उन पर नियंत्रण करें और उन्हें बोलने से रोकें और उद्धव ठाकरे को भी इतना नहीं डरना चाहिए, उनके पिता जी एक साहसिक व्यक्ति थे वो अनैतिक बातों को पसंद नही करते थे। सत्ता बड़ी नही होती, नैतिकता बड़ी होती है, उद्धव ठाकरे जी को चाहिए कि वो उसे चुप कराएं।
प्रियंका गाँधी की उत्तर प्रदेश में 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकिट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो कितनी सीट देंगी यह उनका मत है लेकिन लोग उनको उतनी सीटों पर भी वोट देंगे या नहीं, बात यहाँ आ जायेगी। कांग्रेस जो भी बातें करती है वो नैतिक आधार पर नही करते। अगर वो लोकतंत्र की बात करते हैं तो देश मे आपातकाल किसने लगाया? वो जातीय हिंसा की बात करते हैं तो 1984 में सिखों की हत्याएं किसने कराई? भारत पाकिस्तान का बंटवारा भी धर्म के आधार पर पाकिस्तान ने कराया, इसलिए कांग्रेस इन मुद्दों पर बोलने की पात्रता खो चुकी है।