बरेली । उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पर किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। भारतीय जनता पार्टी में कई सारे दलित नेता है। उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य को हमारी पार्टी में पूरा सम्मान दिया गया और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया। उन्हें तो ताज्जुब होता है कि जिस कांग्रेस पार्टी में हरीश रावत की वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ी थी आज उन्ही हरीश रावत के नेतृत्व में वह कांग्रेस में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उनकी बुद्धि भ्रमित हुई है या फिर उनका कोई निजी स्वार्थ रहा होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।
वही मंत्री रेखा आर्य ने लखीमपुर में हुई घटना को लेकर विपक्ष और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और घटना नहीं होनी चाहिए थी लेकिन घटना के आरोपी जेल में है और कानून अपना काम कर रहा है। ऐसे में विपक्ष को राजनीति कर रहा है और कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन तलाश रही है। उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि योगी जी ने इस घटना में बहुत ही न्यायपूर्ण निर्णय लिया और कार्यवाही भी की है।
वही उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के चुनाव के मैदान के आने पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपनी जमीन तलाश रही है उसका काम आरोप लगाना है लेकिन हमारी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। मुख्यमंत्री ने बहुत ही बढ़िया काम किया है और उन्हीं के नेतृत्व में हम लोग विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और प्रचंड बहुमत की सरकार भी बनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने होम स्टे योजना की तारीफ करते हुए कहा कि ये योजना पलायन रोकने के लिए शुरू की गई है। क्योंकि उत्तराखंड पर्यटन स्थल है ऐसे में जिन गांव से पलायन हो गया है उन्हें होम स्टे योजना से जोड़ा जा रहा है सरकार इसके लिए सब्सिडी भी दे रही है।
बता दे कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की सुसराल बरेली में है और हर वर्ष उनके परिवार की देखरेख में ऐताहासिक रामलीला का आयोजन किया जाता है। जिसमे रेखा आर्य भी शामिल होती है।