News Vox India

इन सब्जियों को उगाने को मिलता है अनुदान , जानिए यह खबर

बरेली। उप निदेशक उद्यान, बरेली मण्डल श्रीमती पूजा ने बताया कि राष्ट्रीय औद्यानिक मिशन योजना(एन.एच.एम.) के अन्तर्गत जनपद बरेली में संचालित केला, पपीता, आम, अमरूद का रोपण, शाक भाजी उत्पादन, फूलों की खेती, मसाला में प्याज, लहसुन, हल्दी, आम, अमरूद की जीर्णोद्धार, आर्गेनिक फार्मिंग, मौन पालन, हॉर्टिकल्चर     मैकेनाइजेशन में ट्रैक्टर, पैक हाउस, प्याज भंडार गृह तथा ग्रीन हाउस पर अनुदान देय है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना(आर.के.वी.वाई.) के अंतर्गत मण्डल के जनपद बदायूं, शाहजहांपुर तथा पीलीभीत में संचालित है, योजनान्तर्गत बीज उत्पादन, आम, अमरूद, केला, पपीता का रोपण, फूलों की खेती, सब्जी में शिमला मिर्च, टमाटर, पत्ता गोभी, संकर गोभी, परवल, कुकरबिट्स मसालों में मिर्च, प्याज, लहसुन, धनिया, हल्दी, आम, अमरूद के बागों का जीर्णोद्धार, मौनपालन, मशरूम उत्पादन, पैक हाउस, लो कॉस्ट ओनियन स्टोरेज तथा कृषकों को प्रशिक्षण कराये जाने के कार्यक्रम पर अनुदान देय है।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना(पी.एम.के.एस.वाई.) के अन्तर्गत यह योजना मण्डल के जनपद बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर तथा पीलीभीत जनपद में संचालित है। जिसमें ड्रिप सिंचाई तथा स्प्रिंकलर के संयंत्र लगाये जाने पर लघु एवं सीमांत कृषकों को 90 प्रतिशत तथा अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत तक अनुदान देय है। औद्यानिक विकास कार्यक्रम(एस.सी.पी. राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत मण्डल के जनपद बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर तथा पीलीभीत में संचालित है। योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों को कुकरबिट्स, हाइब्रिड कैप्सिकम, शिमला मिर्च, धनिया, प्याज, गेंदा की खेती पर अनुदान देय है।

उप निदेशक उद्यान ने कहा कि मण्डल के जनपदों में संचालित योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए जनपदीय उद्यान अधिकारियों के कार्यालय अथवा दूरभाष पर जिला उद्यान अधिकारी, बरेली श्री पुनीत कुमार पाठक मो.नं. 9468359089, उद्यान निरीक्षक, बदायूँ श्री मोहन लाल मो.नं. 9411216862, जिला उद्यान अधिकारी, शाहजहांपुर मो.नं. 7895911097 तथा जिला उद्यान अधिकारी, पीलीभीत श्री रमेश चन्द्र राना मो.नं. 9870775911 नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment