बरेली: घने कोहरे दौरान ट्रेन संचालन को सुनिश्चित करने के लिए इज्जतनगर मंडल द्वारा मंडल की समस्त क्रू-लॉबीयों में 162 अत्याधुनिक एंटी-फॉग डिवाइस उपलब्ध करा दी गईं हैं, जिन्हें लोको पायलट उपयोगार्थ ले जाते हैं और ड्यूटी समाप्त होने पर दुबारा क्रू-लॉबी में जमा करा देते हैं। यह क्रम नियमित रूप से चलता रहता है। एंटी-फॉग डिवाइस ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम पर आधारित है। यह डिवाइस में रूट के सभी सिगनलों एवं क्रासिंग की जानकारी होती है। यह डिवाइस लोको पायलट को 500 मीटर पहले सिगनलों एवं क्रासिंग की जानकारी दे देता है। इससे सिगनल के एक किलीमीटर पहले ही डिवाइस का अलार्म बजने लगता है और लोको पायलट सतर्क होकर ट्रेन का संचालन करता है। फलस्वरूप संरक्षित ट्रेन संचलन को सुनिश्चित किया जाता है।
Advertisement