अलीगढ़ | कस्बा छर्रा के एक इंटर कॉलेज में घुसे तेंदुआ को बुद्धवार को कड़ी मकसद के बाद वनविभाग की टीम ने पकड़ लिया | बताया जाता है तेंदुआ मौका पाते ही कॉलेज में घुस आया था | गनीमत रही तेंदुआ किसी इंसानी जिंदगी को अपना शिकार नहीं बना पाया | जानकारी के मुताबिक कस्बा छर्रा के निहाल सिंह इंटर कालेज में बुधवार की सुबह छात्र पहुंचे। कालेज में अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। कालेज की दूसरी मंजिल पर हाईस्कूल की क्लास लगती है। कुछ छात्र परीक्षा देने के लिए क्लास में बैठने के लिए जैसे ही कमरे में घुसे, तभी अंदर बैठे तेंदुआ ने छात्रों पर हमला कर दिया। जिससे ग्राम बरौली निवासी हाईस्कूल के छात्र लकी राज सिंह पुत्र खगेन्द्र सिंह को पंजों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना से बच्चों में भगदड़ और चीख पुकार मच गई। किसी तरह बच्चों ने गिरते पड़ते भाग कर जान बचाई।सूचना पर कालेज प्रबंधन एवं बच्चों के परिजन कालेज पहुंच गए। घायल छात्र लकी राज को उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम ले गए | कालेज प्रबंधक योगेस्वर सिंह ने मीडिया को बताया कि सुबह तेंदुआ होने की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस एवं वन विभाग को सूचित कर दिया है। पुलिस करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची है। बाद में बीती शाम को इटावा सफारी से आई टीम ने वन विभाग की मद्द से तेंदुआ को ट्रेंकुलाइज कर लिया इसके बाद टीम ने तेंदुआ को सुरक्षित जगह पर छोड़ने की अपनी तैयारी शुरू कर दी |
इंटर कॉलेज में घुसे तेंदुआ को वनविभाग ने पकड़ा
Advertisement