बरेली आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयकर विभाग, उत्तर प्रदेश (पूर्व) द्वारा जागरूकता हेतु ”साइक्लोथान“ का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत नीरज प्रजापति, साइकिल मैन ऑफ इण्डिया लखनऊ से चलकर सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, काशीपुर, हल्द्वानी, पीलीभीत, लखीमपुर-खीरी होते हुए उत्तर प्रदेश के 44 जिलों की 2500 किमी की दूरी तय करेंगे। 6 दिसम्बर को लखनऊ से प्रारम्भ हुई यह यात्रा 28 दिसम्बर को लखनऊ में ही समाप्त होगी। कल दिनांक 8 दिसम्बर को यात्रा बरेली पहुंची थी।
बरेली शहर में डी.डी. पुरम चौराहे पर सभी साइकिल चालकों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी गई। तत्पश्चात यह साइकिल यात्रा मुरादाबाद के लिए रवाना हो गयी। इस अवसर पर श्री नीरज प्रजापति का साथ देने हेतु बरेली से साइकिल बाबा के नाम से प्रसिद्ध श्री संजीव जिंदल सहित लगभग 100 साइकिल चालक उपस्थित थे, जिनमें सेना के साइकिल चालक जवान, बार के सदस्य, विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र बरेली अविनाश चन्द्र, मेजर प्रशांत, के.पी. सिंह, अध्यक्ष आयकर बार एसोसिएशन और अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा आयकर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इससे पूर्व आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयकर कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र, बरेली अविनाश चन्द्रा एवं प्रधान आयकर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह कल्याण ने झंडी दिखा कर यात्रा को बरेली से आगे के लिए रवाना किया। इस अवसर पर कल हुए दुखद हादसे में दिवंगत भारत के प्रथम सीडीएस श्री बिपिन रावत, उनकी पत्नी श्रीमती मधूलिका रावत एवं अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया। अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र ने देश की प्रगति में आयकर के योगदान पर प्रकाश डाला और बताया कि सरकार के कुल कर राजस्व में प्रत्यक्ष कर का हिस्सा 50 प्रतिशत से अधिक होना देश के विकसित देश होने की पहचान है। प्रधान आयकर आयुक्त ने अग्रिम कर समय से जमा करने के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी साइकिल चालकों को इस जागरूकता अभियान की सफलता हेतु शुभकामनाएं दी।