बरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीबीगंज में व्यवसाय मोटर मैकेनिक के 24 एवं ट्रैक्टर मैकेनिक के 20 रिक्त सीटों के सापेक्ष काउंसलिंग प्रक्रिया राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीबीगंज में दिनांक 29 नवम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे आयोजित की जायेगी। पोर्टल पर उक्त दोनों व्यवसायों हेतु पूर्व में आवेदित एवं नये आवेदित प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट www.scvtup.in पर चौथे चरण के लिए रैंक पर क्लिक करने पद दो विकल्प पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी की रैंक एवं नवीन आवेदनकर्ता की रैंक प्राप्त कर, रैंक कार्ड एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्राप्ति, दिनांक 28 नवम्बर 2021 की अपरान्ह 3 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीबीगंज में जमा सकते है।
नियत तिथि एवं समय के उपरान्त किसी भी प्रशिक्षार्थी का रैंक कार्ड जमा नहीं किया जाएगा और न ही प्रवेश हेतु विचार किया जाएगा। 29 नवम्बर मध्यान्ह 1 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सीबी गंज में प्रदर्शित कर दी जाएगी, इसी सूची में चयनित प्रशिक्षार्थी शैक्षिक अर्हताओं की मूल एवं छायाप्रति, चार फोटा, टीसी, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं निर्धारित प्रवेश शुल्क सहित प्रत्येक दशा में 30 नवम्बर, 2021 तक प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।