आंवला। आंवला क्षेत्र के लहरा स्थित रानी अवंतीबाई लोधी कन्या इंटर कॉलेज में संस्कृत ज्ञान परीक्षा आयोजित हुई। जिसमें हरियाणा कुरूक्षेत्र के द्वारा परीक्षा आयोजित कराई गई। आंवला सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य धर्मेन्द्र कुमार राजपूत ने परीक्षा आयोजित कराई। जिसमें परीक्षा में 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें 2 अनुपस्थित रहें। प्रधानाचार्य अमित कुमार ने बताया कि शनिवार को विद्या भारती हरियाणा कुरुक्षेत्र की ओर से रानी अवंतीबाई लोधी कन्या इंटर कॉलेज में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई गई।
परीक्षा में 100 प्रश्न थे। जिनका एक घंंटे में जवाब देना था। दोपहर 12 बजे से एक बजे तक परीक्षा कराई गई। परीक्षा का परिणाम अगले महीने घोषित होगा। परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थी सामान्य श्रेणी, 51 से 80 प्रतिशत वाले श्रेष्ठ श्रेणी और 81 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को उत्कृष्ट श्रेणी के प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। इस दौरान प्रधानाचार्य अमित कुमार सिंह, उप प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार प्रजापति, वेदपाल , रहुपाखातुन , दीक्षा शर्मा, मोनि मौर्य,आदि अध्यापक मौजूद रहे।