राजकुमार
फतेहगंज पश्चिमी।। अबैध खनन करके दौड़ रही ट्रैक्टर ट्राली ने बल्लिया गाँब के पास अपनी बहन के घर से लौट रहे बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।जबकि पीछे बैठे उसके ससुर चोटिल हो गए।चालक ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लौटकर भाग गया।
मृतक के परिजन ग्रामीणों के सहयोग से धरना पर बैठ गए है। मौके पर पहुँची पुलिस उनको समझाने का प्रयास करके शब को उठाने का प्रयास कर रही थी।लेकिन वह माफिया पर कार्यवाही और गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है।हालांकि पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाना पर खड़ा कर लिया है।लेकिन खनन माफिया और चालक फरार है।शाम को तीन घंटे के बाद एसडीएम और सीओ भी मौके पर पहुँचकर पीड़ित के परिजन को समझाने का प्रयास कर रहे है।लेकिन खबर लिखने तक परिजनों ने शब को नही उठने दिया है।
थाना सीबीगंज के गाँब खड़ौआ निवासी राकेश (26) बरेली लेबर कोर्ट का कर्मचारी है।बुधवार को वह हल्द्वानी निवासी अपने ससुर रूपचन्द्र के साथ बाइक से अपनी वहन के घर गाँब बल्लिया गया था। करीब साढ़े तीन बजे जब दोनो अपने घर लौट रहे थे।तब गाँब से निकलते ही बाग के पास शंखा रोड पर मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी।बाइक गिरने के बाद पीछे बैठे उसके ससुर तो कूदकर दूर गिर गए।लेकिन बाइक चला रहा राकेश का सिर पर ट्रैक्टर का पहिए चढ़ गया।जिससे उसका भेजा वहार निकलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। लेकिन चालक ट्रैक्टर ट्राली की मिट्टी पास के बाग में लौटकर ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गया।
सूचना पर मृतक के परिजन और ग्रामीण पहुँच गए और खनन माफियाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे।सूचना पर थाना प्रभारी राहुल सिंह मय फोर्स के पहुँच गए।एम्बुलेंस भी बुला ली गयी।लेकिन परिजनों ने शब उठाने से मना कर दिया। मृतक का ससुर रूपचन्द्र ने खनन माफिया और चालक को घटना स्थल पर बुलाकर कार्यवाही करने की मांग रख दी। पुलिस कार्यवाही का आश्वाशन दिया ट्रैक्टर को कब्जे में लेने की बात कही लेकिन परिजन मृतक के बच्चों के आगे के जीवन चलाने का साधन की मांग करते रहे।
ग्रामीण की भीड़ बढ़ने पर थाना शाही,सीबीगंज की पुलिस भी बुला ली गयी।शाम को सीओ सुनील राय और एसडीएम वेद प्रकाश मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन खबर लिखने तक परिजनों ने शब को नही उठने दिया।