News Vox India

अमरोहा के ऐतिहासिक गंगा मेले का हुआ आगाज , प्रशासन ने किये सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 यूपी के अमरोहा के तिगरी गंगा धाम पर लगने वाले ऐतिहासिक गंगा मेले की आज से शुरुआत हो गई | इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर ने  तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गंगा घाट पर पूजन कर मेले की शुरुआत |  दरसल अमरोहा जनपद में   तिगरी गंगा धाम पर लगने वाला मेला पौराणिक काल से गंगा के किनारे  लगाया जाता है| इस  मेला  का कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के अवसर पर यह मेले का समापन हो जाता है साथ ही  देवउठनी एकाशी के दिन से  मेले का शुभारंभ होता है | 

Advertisement

अमरोहा के जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर  ने गंगा घाट पर पूजा पाठ के साथ मेले का शुभारंभ कर दिया, इस मेले में लाखों की संख्या में  श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचते हैं और बाकायदा इस मेले में तंबुओं का शहर बसाया जाता है जिसमें 4 से 5 दिन तक लगातार लोग यहां पर रहते हैं मां गंगा में स्नान करके उनका आशीर्वाद लेते हैं |  

महाभारत काल में हुआ था यहां दीपदान 

यहां के बुजुर्ग बताते है कि  महाभारत काल में कौरव और पांडवों की युद्ध के बाद यहां पर दीपदान हुआ था भगवान श्री कृष्ण ने  यहां पर दीपदान करने के साथ  स्नान भी किया था तब से लेकर यहां पर यह गंगा मेला लगाया जाता है और दीपदान भी कराया जाता है |  मेले के मद्देनजर  पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है |  मेले में सुरक्षा के लिहाज से  सीसीटीवी कैमरे के साथ  ड्रोन कैमरे से  नजर भी रखी जा रही है | 

Leave a Comment