फतेहगंज पश्चिमी।। विधानसभा मीरगंज में मासिक बैठक एवं विशाल कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन विधानसभा पार्टी कार्यालय सिधौली रोड गन्ना मिल पर संपन्न किया गया ।।
कार्यक्रम की अध्यक्षता 119 विधानसभा अध्यक्ष करन गंगवार तथा संचालन जिलाध्यक्ष युवा मंच अवधेश गंगवार ने किया ।।तथा कार्यक्रम में आगामी चुनाव को लेकर कई युवाओं को सदस्यता दिलाई गई, तथा नियुक्ति पत्र देकर जिम्मेदारियां सौंपी गई ।।और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने पर विचार किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रहे माननीय सतीश गंगवार राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किसान मंच, प्रदेश सचिव एससी एसटी मंच सतीश रिसीवाल, महानगर अध्यक्ष जकीरुद्दीन जी, जिला महासचिव गोपेंद्र पाल, जिला सचिव अभिषेक गंगवार पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष युवा मंच अवधेश गंगवार, विधानसभा अध्यक्ष किसान मंच गेंदल लाल गंगवार, विधानसभा उपाध्यक्ष जितेंद्र गंगवार ग्राम प्रधान जगतपुर खिरका, जिला उपाध्यक्ष युवा मंच मयंक गंगवार समस्त अपना दल एस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।