बरेली। दीपावली के पूर्व संध्या पर एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने अनाथालय पहुंचकर बच्चों के साथ खुशियां बांटी। इस मौके पर एडीजी अविनाश चन्द्र ने बच्चों को मिठाई और फल- फूल देकर बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।
Advertisement
जानकारी के मुताबिक एडीजी जोन अविनाश चन्द्र देरशाम आर्य समाज अनाथालय पहुॅचे और अनाथ बच्चों के बीच जाकर दीपावली का त्योहार मनाया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उन्हें मिष्ठान, दिये, मोमबत्ती, फल-फूल देकर दीपावली की शुभकामनायें दी , जिससे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर बरेली के साथ अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।