News Vox India

अतिथि देवो भवः की कहावत भूले नवाबगंज के दर्शक , कर दी नेपाली पहलवान की पिटाई

 बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में इनदिनों दंगल का आयोजन किया जा रहा है जहां कई राज्यों के पहलवान अपना जौहर दिखा रहे है। इसी बीच नवाबगंज के दंगल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां कुछ दबंग नेपाली पहलवान की पिटाई कर रहे है। हालांकि पिटाई के दौरान पुलिस कहीं नहीं दिख रही है। बताया यह जा रहा है कि यह घटना बीते दिन की है जहां मामूली कहासुनी में दबंगों ने अथिति देवो भवा की कहावत को पीछे छोड़ते हुए  नेपाली पहलवान  शंकर थापा की पिटाई कर दी, वही विवाद बढ़ता देख  नेपाली पहलवान ने अखाड़ा से भागने में अपनी भलाई समझी, स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक  नवाबगंज में चल रहे राष्ट्रीय एकता विराट दंगल में कहासुनी होने पर नेपाल के पहलवान के साथ दर्शकों ने  मारपीट कर दी जिसके चलते पहलवान को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। 

Advertisement

एक अन्य स्थानीय ने बताया कि  नवाबगंज स्थित रामलीला मेले के अवसर पर राष्ट्रीय एकता विराट दंगल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई राज्यों के पहलवान जंगल में आए हुए हैं ।इसी के चलते दंगल में आए नेपाल के एक पहलवान के साथ कुछ कहासुनी होने पर कुछ दर्शकों ने पहलवान के साथ जमकर मारपीट की इस दौरान पहलवान को जान बचाना मुश्किल पड़ गई , इस दौरान मेला कमेटी के लोगों ने बमुश्किल मामले को शांत कराया ।

हालांकि क्षेत्र में ऐसे भी लोग सामने आए है जिन्होंने घटना का विरोध किया है। उनका कहना है कि खिलाड़ी सम्मान का भूखा होता है, अगर एक पड़ोस देश का पहलवान  हमारे यहां खलने आया है तो पहले हमारा मेहमान है उसके बाद खिलाड़ी है। किसी के साथ इस तरह का अपमान नहीं होना चाहिए। फिलहाल यह मामला जिले के आलाधिकारियों के संज्ञान में पहुंच गया है।

Leave a Comment