शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव का समापन समारोह महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर आयोजित हुआ। खेल महोत्सव के दौरान आज अंतरमहाविद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन भी हुआ जिसमें वर्धमान कॉलेज बिजनौर को 3-1 से पराजित कर स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय टीम ने अंतर महाविद्यालय ट्रॉफी को जीत लिया।द्विदिवसीय चली इस अंतर महाविद्यालयी वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कुल 13 टीमों ने प्रतिभाग किया था और अंतिम मुकाबला वर्धमान कॉलेज बिजनौर एवं एसएस कॉलेज शाहजहांपुर के बीच में था।
खेल महोत्सव के आज समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय रोशनलाल वर्मा एम एल ए तिलहर मुख्य अतिथि श्री एस पी सिंह मुख्य विकास अधिकारी शाहजहांपुर एवं विशिष्ट अतिथि की भूमिका में श्री संतोष शर्मा नगर आयुक्त रहे। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सचिव अवनीश कुमार मिश्र ने एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं बैज लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रतिभा सक्सेना के निर्देशन में संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में कहा”यह अत्यंत गर्व का विषय है कि स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना की गाइडलाइंस को दृष्टिगत रखते हुए खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है हमें आशा है कि हमारा महाविद्यालय बालक बालिकाओं के ना केवल पाठ्यक्रम की ओर सचेत है अपितु उनके सर्वांगीण विकास को करने में शारीरिक विकास को भी पर्याप्त महत्ता देता है।”
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शाहजहांपुर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी श्री एस पी सिंह ने बालकों को संबोधित करते हुए कहा “मेरे लिए यह बहुत प्रसन्नता का विषय है शाहजहांपुर जनपद के खिलाड़ी अन्य जिलों में भी अपने परचम को लहरा रहे हैं। हमारा संपूर्ण प्रेम यह है कि जनपद शाहजहांपुर खेलकूद के प्रति अभिरुचि रखने वाले विद्यार्थियों को इससे जुड़े कैरियर से जोड़ा जा सके।कार्यक्रम अध्यक्ष श्री रोशनलाल वर्मा ने अपने भाषण में खेलकूद के महत्व की चर्चा करते हुए कहा “खेल हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है यदि हम स्वस्थ मन का विकास करना चाहते हैं तो हमें स्वस्थ तन की ओर भी ध्यान देना होगा जिसमें खेलकूद परम आवश्यक है।”
इस अवसर पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने विभिन्न जनपदों से पधारी हुई टीम और अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा” स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में विगत लंबे अर्से से बालकों के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान दिया जाता है। जिसमें खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताओं से लेकर अन्य पाठ्ययेत्तर गतिविधियों का संचालन भी होता है। हमारे विद्यार्थी राष्ट्र के सच्चे प्रहरी बने इसके लिए महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य सदैव कृत संकल्पित है। “
कार्यक्रम में रुहेलखंड विश्विद्यालय के मीडिया सेल सदस्य श्री जहीर अहमद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “स्वस्थ तन ने निर्माण में खेलों का अत्यंत महत्त्व है, वॉलीबॉल युवाओं में एकाग्रता और स्फूर्ति का संचार करता है। स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय की टीम अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई की पात्र है”इस अवसर पर संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा डॉ प्रतिभा सक्सेना के नेतृत्व में एक गरबा नृत्य भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स अधिकारी एवं शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉ अजीत सिंह चारग द्वारा खेल महोत्सव एवं अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमें विभिन्न कालेजों के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें एथलीट एथलेटिक की कई टीमें थी वाली बॉल बैडमिंटन टेबल टेनिस रिले दौड़ दौड़ ऊंची कूद लंबी कूद वाला पहला इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
जिसमें विश्वविद्यालय संबद्ध महाविद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इसका उद्घाटन समारोह 3 तारीख को स्वामी जी की अध्यक्षता में हुई इस प्रतियोगिता का पहला मैच राजश्री इंस्टीट्यूट बरेली एवं जेपी बरेली के मध्य खेला गया था सेमीफाइनल खेला गया आज एसएस कॉलेज और वर्धमान कॉलेज बिजनौर के मध्य खेला गया फाइनल में पहुंचा था जिसमें खेले गए फाइनल मुकाबले में 3-1 से जीत दर्ज की
इस अवसर पर खेल महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों एवं अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न जनपद के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन बॉटनी विभाग अध्यक्ष डॉ आदर्श पांडे ने किया | कार्यक्रम के अंत में स्पोर्ट्स अधिकारी डॉ अजीत सिंह चारक ने आगंतुक अतिथि गण एवं सभी सहयोगी प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों में श्री हरीशचन्द्र श्रीवास्तव, डॉ मीना शर्मा, डॉ आलोक मिश्रा, डॉ आदित्य कुमार सिंह, डॉ प्रभात शुक्ला, एसपी डबराल डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ शालीन सिंह, डॉ प्रमोद कुमार यादव, शिशिर शुक्ला, प्रांजल शाही, मृदुल पटेल, डॉ बलवीर, अनिल मालवीय, डॉ राजीव कुमार यादव, डॉ संजीव कुमार वर्मा, कुमुद मिश्रा, संदीप अवस्थी, डॉ विकास खुराना, डॉ विजय तिवारी इत्यादि प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।के क्रीड़ा स्थल पर आयोजित हुआ। खेल महोत्सव के दौरान आज अंतरमहाविद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन भी हुआ जिसमें वर्धमान कॉलेज बिजनौर को 3-1 से पराजित कर स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय टीम ने अंतर महाविद्यालय ट्रॉफी को जीत लिया।द्विदिवसीय चली इस अंतर महाविद्यालयी वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कुल 13 टीमों ने प्रतिभाग किया था और अंतिम मुकाबला वर्धमान कॉलेज बिजनौर एवं एसएस कॉलेज शाहजहांपुर के बीच में था।
खेल महोत्सव के आज समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय रोशनलाल वर्मा एम एल ए तिलहर मुख्य अतिथि श्री एस पी सिंह मुख्य विकास अधिकारी शाहजहांपुर एवं विशिष्ट अतिथि की भूमिका में श्री संतोष शर्मा नगर आयुक्त रहे। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सचिव अवनीश कुमार मिश्र ने एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं बैज लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रतिभा सक्सेना के निर्देशन में संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया।