डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बहेड़ी। नगर स्थित गन्ना उत्पादक महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी इशिता किशोर रहीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में तहसीलदार भानू प्रताप सिंह ने मतदाता पहचान पत्र बनवाने की पूरी प्रक्रिया को सरल और क्रमबद्ध तरीके से समझाया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है।कार्यक्रम संयोजक विजय कुमार शुक्ल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि मतदाता पहचान पत्र बनवाने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हरिनन्दन कुशवाहा ने कहा कि युवा मतदाताओं को बिना किसी डर, दबाव, लालच या जाति-धर्म के प्रभाव से मुक्त होकर मतदान करना चाहिए और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

राजनीति विज्ञान विभाग के भावेश मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर कृषि संकाय के समन्वयक डॉ. चन्द्रशेखर कुमार, शमुनीश कुमार, शालिनी गर्ग, डॉ. प्रशंसा सिंह सहित अन्य शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


