सादगी के कायल हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल, बोले– सैफ वली खान जैसे नेताओं से मिलती है पार्टी को ऊर्जा

SHARE:

बरेली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सैफ वली खान की सादगी और सहज व्यक्तित्व ने समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती को अपनी सादगी  से प्रभावित किया।

उन्होंने कहा कि सैफ वली खान जैसे नेताओं की मौजूदगी से पार्टी को नई ऊर्जा और मजबूती मिलती है। इसी क्रम में मिठाई लाल भारती उनके निवास पर पहुंचे और शिष्टाचार भेंट की।

 

इस मुलाकात को बेहद सकारात्मक माना जा रहा है। दोनों नेताओं ने समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने और संगठन को मजबूत करने को लेकर विस्तार से चर्चा की।

सैफ वली खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी का मकसद हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाना रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्श और समाजवादी विचारधारा मिलकर ही देश में सामाजिक न्याय और बराबरी की लड़ाई को मजबूत कर सकते हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने सैफ वली खान की मेहमाननवाज़ी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह लंबे समय से समाजवादी आंदोलन से जुड़े हैं और लगातार जमीनी स्तर पर सक्रिय रहकर गरीब और मज़लूमों की आवाज़ बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में सैफ वली खान की सक्रियता से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।

इस मौके पर स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि सैफ वली खान जैसे नेताओं से कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ता है और पार्टी को नई दिशा मिलती है।

राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि यह मुलाकात आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की रणनीति और सामाजिक आधार को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी। बरेली समेत पूरे क्षेत्र में इस भेंट को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं और हर जगह सैफ वली खान की सक्रियता की गूंज सुनाई दे रही है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!