बरेली । स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह तथा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आज जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभागार में सभी पूर्व सैनिकों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी पूर्व सैनिकों ने एक मत से निश्चय किया कि सभी अपने अपने घरों में 13 से 16 अगस्त 2022 तक झंडा लगाएंगे तथा अपने आस पास के लोगों को भी झंडा लगाने के लिए प्रेरित करेंगे इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी राघवेंद्र सिंह राघव ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है,और हम सबको हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ।इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के ऑल इंडिया वॉइस चेयरमैन और बरेली के महासचिव कुंवर सिंह रावत ने भी सभी पूर्व सैनिकों से हर घर तिरंगा लगाने का अनुरोध किया।
