बरेली। कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नंदीक्षा वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित पंचदिवसीय खाद्य सामग्री एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हो गया। यह अभियान 5 जनवरी 2026 से शुरू होकर 10 जनवरी 2026 तक शहर के विभिन्न इलाकों में चलाया गया।
फाउंडेशन की टीम ने बरेली के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री और कंबल वितरित किए।
अभियान का मुख्य उद्देश्य ठंड के मौसम में असहाय लोगों को सुरक्षा और सहयोग प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम के अंतिम दिन फाउंडेशन के सदस्यों ने कांशीधाम वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों को खाद्य सामग्री एवं कंबल वितरित किए। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। वितरण के दौरान सदस्यों ने जरूरतमंदों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को भी सुना।
नंदीक्षा वेलफेयर फाउंडेशन एक गैर-सरकारी सामाजिक संस्था है, जो समाज के वंचित एवं जरूरतमंद वर्गों के लिए लगातार सेवा कार्य करती आ रही है।
संस्था का उद्देश्य मानवीय संवेदनाओं के साथ जरूरतमंदों की सहायता करना और उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने में सहयोग देना है।इस सेवा अभियान में नंदा राणा, सचिन पाठक, आलोक कुलश्रेष्ठ, बृजेश सक्सेना, डॉ. रईस, राम कश्यप, सचिन आर्य, प्रीति शर्मा, सरस्वती राणा, प्रगति कादयान सहित कई स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही।




