श्रद्धा और आस्था से सराबोर नाग पंचमी, ग्रामीणों ने नाग देवता को चढ़ाया दूध और बिनोरे का भोग

SHARE:

सर्प दोष से मुक्ति और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना के साथ निभाई परंपरा

शीशगढ़। नाग पंचमी के पावन पर्व पर कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्राचीन परंपरा का पालन करते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों ने नाग देवता को दूध और बिनोरे (पके हुए चावल से बनी विशेष मिठाई) का भोग अर्पित किया। लोगों का विश्वास है कि ऐसा करने से नाग देवता प्रसन्न होते हैं और सर्प दोष से मुक्ति मिलती है।

सुबह भोर से ही मानपुर, बंजरिया, टांडा छंगा, लखा, गुलाड़िया और बल्ली सहित आसपास के गांवों और कस्बे के श्रद्धालु मंदिरों, पीपल के पेड़ों, खंडहरों और अन्य पारंपरिक स्थलों पर पहुंचे। नाग देवता को दूध अर्पित कर अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

वहीं महिलाओं ने भी इस परंपरा को पूरे भक्ति भाव से निभाया। घरों की दीवारों पर नाग देवता की प्रतीकात्मक आकृति बनाकर सेवईयों का भोग अर्पित किया और पूजा-अर्चना की। इस दौरान घर-घर में धार्मिक माहौल बना रहा।

नाग पंचमी को लेकर पूरे क्षेत्र में दिनभर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। बुजुर्गों और पुरोहितों ने इस अवसर को सर्पों के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए नई पीढ़ी को भी इन परंपराओं से जोड़ने की अपील की।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!