बरेली। बिथरी थाना क्षेत्र में एक युवक की रजऊ परसपुर में गला दबाकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि पुलिस युवक के शव की शिनाख्त कराने में सफल हुई है। पुलिस ने मौके से मृतक के शव के पास से एक मोबाइल बरामद किया है। मृतक के भाई प्रमोद सोनकर ने थाने में तहरीर हत्या के खुलासे की मांग की है। प्रमोद ने अपनी तहरीर में यह भी बताया कि उसका भाई प्रदीप 6 अगस्त की शाम से अचानक लापता हो गया था , आज उसका शव बांधू निवासी रसुइया के खेत में पड़ा मिला है। उसकी हत्या किसी ने गला घोंटकर कर दी है।
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बिथरी थाना क्षेत्र के गांव रजऊ परसपुर में इंडस्ट्री क्षेत्र में एक शव बरामद होने की सूचना मिली थी। प्रथम दृष्टता युवक की गला घोंटकर हत्या की है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जल्द हत्या का खुलासा करेगी।
