बरेली । फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव बलिया में बुधवार को एक गंभीर हादसा हुआ। गैस सिलेंडर का पाइप फटने से रसोई में आग लग गई। इस हादसे में मां और बेटा दोनों झुलस गए।घटना बुधवार सुबह के समय की है, जब गीता देवी रसोई में खाना बना रही थीं। अचानक गैस सिलेंडर का पाइप फट गया और आग लग गई।
गीता देवी के कपड़ों में आग लग गई। उनकी आवाज सुनकर बेटा अमित कुमार मौके पर पहुंचा। मां को बचाने के प्रयास में वह भी आग की चपेट में आ गया।परिजनों ने तुरंत दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल के ईएमओ के अनुसार, गीता देवी को बर्न वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। अमित कुमार का भी अस्पताल में इलाज जारी है। दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 48