सड़क हादसे में मां बेटे की मौत, कार जा रहे थे मुरादाबाद

SHARE:

बरेली। सोमवार सुबह बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही डीसीएम (मिनी ट्रक) से जा टकराई।

 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह डीसीएम में समा गया। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतकों की पहचान हरदोई जिले के रहने वाले अपर्ण पांडे (35) और उनकी मां मनोरमा पांडे (50) के रूप में हुई है। अपर्ण पांडे मुरादाबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में उप प्रबंधक के पद पर तैनात थे। बताया गया कि वह सोमवार सुबह अपनी मां के साथ मुरादाबाद जा रहे थे।

जैसे ही वे फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के टिसुआ के पास पहुंचे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में पहुंची और सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई।

टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जेसीबी से कार को हटवाया। दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी फरीदपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे में जाम खुलवाया। बताया गया है कि अपर्ण पांडे के पिता अशोक कुमार पांडे रामपुर जिले में पुलिस विभाग में दरोगा हैं। बेटे और पत्नी की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!