नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग को लेकर सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन करने वाले 17नामजद सहित 100 से अधिक लोगों पर मुकद्दमा दर्ज

SHARE:

भगवान स्वरूप राठौर

Advertisement

सूरज पाल के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिया था धरना।

शीशगढ़। सूरज पाल की हत्या के आरोप में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दलित समाज के लोगों द्वारा सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने 17नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ सड़क जाम करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकद्दमा दर्ज किया है।

 

 

बताते चलें कि शीशगढ़ निवासी दलित बिरादरी के सूरज की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न किए जाने से नाराज दलित समुदाय के महिला पुरुषों ने इकठ्ठा होकर सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया था। स्थानीय पुलिस द्वारा कुछ ही देर में सी ओ बहेड़ी ,तहसीलदार मीरगंज , एस ओ शेरगढ़ पी ए सी को भी बुलाना पड़ा था।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन करने बालों को समझाकर शांत करा दिया था। हालांकि भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था।

 

साथ ही मृतक के परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग भी की गई थी।भीम आर्मी के पदाधिकारियों के जाने के बाद पुलिस ने सी सी कैमरे की फुटेज निकाली फुटेज से पहचान करने के बाद वीरपाल,लालू,अनोखेलाल,अंगन लाल बेंचे लाल, राजेंद्र,वीरू,राजकुमार राठौर आनंद,गुड्डू , पप्पू, उमेश,रामकिशोर, गौरव, करण ,मास्टर अनोखे लाल,रिंकू सहित 17नामजद व 100अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!