मुमताज अली
– 2 लाख 46 हजार रुपये का जुर्माना जमा अदा करने का नोटिस दिया
बहेड़ी। एसडीएम रिछा स्थित सन स्टार फर्म पर छापा मारकर ऑनलाइन दर्ज स्टॉक से ज्यादा अनाज पकड़ा है। एसडीएम में अनाज आढ़ती पर 2 लाख 46 हजार रुपए का जुर्माना डाला है एयर उसका लाइसेन्स निरस्त क़रने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एसडीम रत्निका श्रीवास्तव ने रिछा मव सन स्टार फर्म के गोदाम पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सुबोध कुमार यादव व कृष्ण दास,मंडी सचिव नरेंद्र कुमार,मंडी निरीक्षक दिषभ जायसवाल के साथ छापा मारा। जब वहां ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज स्टॉक का गोदाम में मौजूद अनाज से मिलान किया गया तो ज्यादा अनाज मिला। जिसमे 1167.53 कुंतल गेंहू, 43.20 कुंतल चावल औऱ 31 कुंतल धान ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज स्टॉक से अधिक मात्रा में मिला।
मंडी शुल्क की चोरी करने पर इस अनाज पर एसडीम ने लगभग 2 लाख 46 हजार 472 रुपए का जुर्माना डाला है और फर्म का लाइसेन्स निरस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है फिलहाल अनाज आढ़ती से समन शुल्क 2 लाख 46 हजार 472 रुपये जमा करने को कहा है।
– रिछा के अनाज व्यापारी के गोदाम में निर्धारित स्टॉक से ज्यादा अनाज मिला है। उस पर जुर्माना डाला जा रहा है।
-रत्निका श्रीवास्तव
एसडीएम




