सपा देश में तीसरे नंबर की पार्टी बनने पर मुज्जफरनगर  से लखनऊ पद यात्रा पर निकले आस मोहम्मद 

SHARE:

सपाइयों ने किया जगह – जगह स्वागत 
बरेली : देश में हुए लोकसभा चुनाव में देश की तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी सपा के कार्यकर्ता में जोश भरने के इरादे से जनपद मुजफ्फरनगर से लखनऊ पदयात्रा पर निकले आस मोहम्मद आज बरेली पहुँचे जहाँ झुमका चौराहे पर महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी जी की अगुवाई में स्वागत किया गया।इस दौरान मथुरापुर में मो. शाकिर खान, बिधौलिया में पार्षद    गुल बशर अंसारी, स्वाले नगर में पार्षद अलीम खाँ सुल्तानी ने, कटघर में पार्षद अब्दुल सलीम अंसारी, महानगर सचिव नाजिम कुरैशी, दूल्हा मियाँ की मज़ार पर महानगर सचिव अहमद खान टीटू ने तथा होटल डिप्लोमेट रेजिडेंसी पर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, सचिव बाबर अली, बाबा साहब वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, अमित गिहार आदि ने मालाएं पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर प्रेस को ज़ारी बयान में आस मोहम्मद ने कहा भाजपा की षड्यंत्र कारी नीति को जबाब देनें के लिए अखिलेश यादव ने पीडीए फार्मूला देकर भाजपा के दम्भ को तोड़ दिया है, भाजपा नफरत की राजनीति करतीं है जिसे समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाप्त कर देगी।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!