बरेली। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में जहां विकास योजनाओं की प्रगति और प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा हुई, वहीं फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल मानवीय संवेदनाओं की मिसाल बनकर सामने आए। उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनपद में सर्वाधिक 51 क्षय रोगियों को गोद लेकर उनके पोषण और देखभाल की जिम्मेदारी स्वयं ली।
डॉ. श्याम बिहारी लाल ने बैठक के दौरान स्पष्ट किया कि केवल योजनाएं बनाना पर्याप्त नहीं, जरूरतमंदों तक उनका वास्तविक लाभ पहुंचाना ही असली सेवा है। उन्होंने यह कदम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई “निक्षय मित्र” योजना के तहत उठाया, जिसमें जनप्रतिनिधियों को टीबी मरीजों की देखरेख हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
विधायक ने बताया कि वह इन 51 मरीजों को हर माह पोषण पोटली उपलब्ध कराएंगे और उनके स्वास्थ्य की निगरानी भी कराएंगे। उनकी इस पहल की बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सराहना की।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने भी विधायक की भावना की सराहना करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों के ऐसे सकारात्मक प्रयासों का भरपूर सहयोग करें और दिशा बैठक में बताए गए सुझावों को प्राथमिकता पर अमल में लाएं।
विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल की यह पहल न केवल एक प्रेरणादायक उदाहरण है, बल्कि समाज के प्रति उनकी गहरी जिम्मेदारी और सेवा भावना को भी दर्शाती है।
