मिथुन राशि के जातकों महसूस करेंगे तनाव ,सभी जाने अपना दैनिक राशिफल

SHARE:

आचार्य सत्यम शुक्ला

Advertisement

मेष, आज के दिन व्यापार में लाभ होगा कोई विशेष कार्य भी पूरा होगा आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

वृष, आज के दिन सरकारी योजना से लाभ संभव है व्यापार में अधिक परिश्रम की आवश्यकता पड़ेगी।

मिथुन, आज के दिन नौकरी क्षेत्र में कोई समस्या हो सकती है मानसिक तनाव बढ़ सकता है सावधानी रखें।

कर्क, आज के दिन विरोधियों से सावधान रहे मित्रों का सहयोग मिलेगा मानसिक तनाव बढ़ सकता है।

सिंह, आज का दिन अनुकूल रहेगा आत्मविश्वास में वृद्धि होगी व्यापार में लाभ होगा शत्रु शांत होंगे।

कन्या, आज के दिन राजनीतिक क्षेत्र से लाभ प्राप्त होगा नए मित्र बन सकते हैं स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

तुला, आज के दिन अपने कार्य को योजना तहत पूर्ण करें अन्यथा कोई समस्या बन सकती है।

वृश्चिक, आज के दिन मन में उथल-पुथल मची रहेगी विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

धनु, आज के दिन मित्रों का सहयोग मिलेगा व्यापार में लाभ होगा जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान दें।

 

मकर, आजकल मेरे पिताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें उनके विचारों को समझने की कोशिश करें व्यापार में धान का लाभ हो सकता है

 

कुंभ, आज के दिन मान सम्मान में वृद्धि होगी नए मित्र बनेंगे राजनीतिक क्षेत्र से लाभ हो सकता है।

मीन, आज के दीन शब्दो पर नियंत्रण रखें परिवार में किसी कारणवश विवाद हो सकता है।

 

आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर 2081
साके,1946
मार्गशीर्ष मास
शुक्ल पक्ष:
हेमंत ऋतु
8 दिसंबर 2024
दिन रविवार
सप्तमी, परत: अष्टमी तिथि
शतभिषा नक्षत्र
राहुकाल सायं 4:30 बजे से 6:00 बजे तक
लाभ चौघड़िया 9:00 बजे से 10:30 बजे तक
अमृत चौघड़िया 10:30 से 12:00 तक
शुभ चौघड़िया 1:30 बजे से 3:00 तक

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!