ओमकार गंगवार,
मीरगंज (बरेली)। मीरगंज कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 566 ग्राम अफीम
पुलिस के अनुसार, सोमवार देर रात मीरगंज कोतवाली के उपनिरीक्षक पंकज कुमार, हेड कांस्टेबल अनुज मलिक, कांस्टेबल अमित कुमार और रजत कुमार के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति गांव हुरहुरी मार्ग पर एक निर्माणाधीन भवन के पास खड़ा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 566 ग्राम अफीम बरामद हुई।
गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में अपनी पहचान कृष्णपाल पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम चंचरी बाल किशन, थाना बिशारतगंज, बरेली के रूप में बताई। आरोपी ने बताया कि वह यह अफीम बेचने के लिए ले जा रहा था, जो उसने सलमान पुत्र नामालूम निवासी ग्राम खैलम से खरीदी थी।
पुलिस ने आरोपी कृष्णपाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं, अफीम की सप्लाई करने वाले सलमान की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से अफीम बरामद हुई है और यह पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है। मामले में आगे की जांच जारी है।
