घर में अकेली नाबालिग ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

SHARE:

 

फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को एक नाबालिग किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। दोपहर करीब 2 बजे जब वह घर पर अकेली थी, तभी उसने झप्पर में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी।

परिजनों के मुताबिक घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। पिता काम पर गए थे, मां मायके में थीं, दादी किसी काम से बाहर थीं और दो छोटी बहनें स्कूल गई हुई थीं।

कुछ देर बाद जब दादी घर लौटीं तो किशोरी को फांसी पर लटका देखा। उन्होंने तुरंत दुपट्टा काटकर उसे नीचे उतारा और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई।

शाम को घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी सुरेन्द्र पाल सिंह और सीओ हाईवे नीलेश मिश्रा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जा रहा है कि मृतका आठवीं तक पढ़ी थी और घर पर सिलाई-कढ़ाई का काम करती थी।

फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!