मनौना धाम पर प्रतिदिन आ रहे हैं लाखों श्रद्धालु, पूर्ण हो रही हैं मनोकामनाएं

SHARE:

भीषण गर्मी मे भक्तों की सेवा कर रहे है मनौना धाम के सेवादार,

Advertisement

महंत जी महाराज के आशीर्वाद से भक्तों के दूर हो रहे हैं कष्ट,

आंवला:-श्री श्याम जी मंदिर मनौना धाम पर प्रतिदिन हजारों लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं।मई की भीषण गर्मी तथा गरम लू भी भक्तों की आस्था, विश्वास व उत्साह को डिगा नहीं पा रही है।मई के महीने मे देश विदेश से प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त धाम पर पहुंच कर बाबा श्याम के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए अर्जी लगा रहे हैं।भक्तों की संख्या अधिक होने के कारण भक्तों को घंटों लाइन मे लगना पड़ रहा है।भक्तों को धूप से बचाने के लिए परम पूज्य महंत जी महाराज द्वारा टैंट लगवाया गया है तथा भक्तों को जगह जगह ठंडे पानी फ्रीजर,वाटर कूलर, टैंकर आदि की व्यवस्था करायी है जिस पर सेवादारो की जिम्मेदारी दी है जो भक्तो को सुवह से देर रात्रि तक पानी पिलाते है , वही कुछ सामाजिक संगठन भी वाबा के भक्तो की पानी तथा वाबा श्याम का भंडारा कर सेवा कर रहे है।

 

परम पूज्य महंत जी महाराज ने भक्तों से कहा है कि भीषण गर्मी मे बच्चो तथा बुजुर्ग का ध्यान रखें,कोई भी धाम पर परेशानी हो तो सेवादारो से सम्पर्क कर अपनी परेशानी का निवारण करें।साथ साथ अपने घर पर पशु पक्षी वेजुवान जानवरो के लिए पानी रखें, जिससे वेजुवान जानवर प्यासे न रहें,प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम होता है।
आपको अवगत करा दें कि इस समय मनौना धाम पर प्रतिदिन एक लाख से अधिक श्रद्धालु आ रहे हैं।इस समय मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है।

 

 

परम पूज्य महंत श्री श्री ओमेन्द्र महाराज  निर्माण कार्यों का स्वयं निरीक्षण कर रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।
मंदिर के व्यवस्थापक श्यामेन्द्र सिंह चौहान चल रहे निर्माण कार्यों पर बारीकी से निगाह रख रहे हैं और गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य करा रहे हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!