बरेली।पर्यावरण संरक्षण को लेकर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संरक्षण परिषद (इकाई भारत)

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील की कि हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष अवश्य लगाए और उसे अपनी मां के नाम समर्पित करें।साधना मिश्रा ने कहा कि “वृक्ष केवल ऑक्सीजन देने वाले साधन नहीं हैं, बल्कि जीवन का आधार हैं। ये फल, छाया, औषधि, चारा, ईंधन और प्राकृतिक संतुलन भी प्रदान करते हैं। एक वृक्ष, सौ लोगों के लिए लाभकारी है।” उन्होंने बताया कि परिषद का उद्देश्य पर्यावरणीय जागरूकता के साथ भावनात्मक जुड़ाव भी स्थापित करना है।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत स्कूलों, पंचायतों, कॉलोनियों और शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में जनसहभागिता से पौधारोपण कराया जाएगा। उन्होंने इसे “हर शुभ अवसर पर एक पौधा – जीवन के साथ एक संकल्प” बताया।
इस अवसर पर शहर के कई प्रमुख मीडियाकर्मी भी मौजूद रहे। सभी ने इस अभियान की सराहना करते हुए इसे जनहित में एक जरूरी कदम बताया।
